breaking newsCITY EXPRESS NEWSHINDI NEWSJAIPURKOTPUTLIRAJASTHAN

कोटपूतली बने जिला, दो दिवसीय हवन कार्यक्रम का हुआ आगाज,पीसीसी मेम्बर मधुर यादव ने शिरकत करते हुए दी आहुति|

बिल्लूराम सैनी,कोटपूतली:- प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को विधानसभा में राज्य की कांग्रेस सरकार का अन्तिम बजट प्रस्तुत करेगें। उक्त बजट को लेकर कोटपूतली समेत आसपास के क्षेत्र में विशेष उत्सुकता का माहौल है। आमजन को उम्मीद है कि कोटपूतली विधायक, उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में कोटपूतली समेत आसपास की तहसीलों की वर्षो पूरानी एवं आजादी के बाद से चल रही यह माँग जरूर पुरी होगी। कोटपूतली को जिला बनवाने को लेकर लोग जहाँ सरकार से उम्मीद लगा रहे है। वहीं भगवान का सहारा भी ले रहे है। इसी उद्धेश्य से युवा नेता ओपी बांयला के संयोजन में निकटवर्ती कस्बे प्रागपुरा स्थित गुंजेड़ा धाम पर गुरूवार से श्री श्री 108 श्री भगवतदास जी महाराज के सानिध्य में दो दिवसीय हवन कार्यक्रम शुरू किया गया है। हवन कार्यक्रम गुरूवार प्रात: 10 बजे से प्रारम्भ हुआ। आचार्य विकास शास्त्री ने मंत्रोच्चार करके हवन का शुभारम्भ किया। हवन में पीसीसी मेम्बर मधुर यादव ने आहुति दी। इस मौके पर यादव ने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो कोटपूतली वासियों को जल्द ही जिले की खुश खबरी मिलेगी। इस दौरान पं. गिरधारी लाल, मूलचंद, रामेश्वर यादव, मूलचंद यादव, राजेन्द्र सिंह पाथरेड़ी, कैलाश यादव, सतीश मीणा, राजपाल जिंदोलिया, रमेश गुर्जर, रामेश्वर यादव, राजेश स्वामी, महेंद्र वर्मा, रोहिताश शर्मा, राजू यादव, राहुल वर्मा, सुनील वर्मा, साहिल बायला, रमेश स्वामी, प्रकाश स्वामी, पूरणमल यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।