breaking newsCITY EXPRESS NEWSHINDI NEWSJAIPURKOTPUTLIRAJASTHAN

जाट महाकुंभ के लिए बांटे पीले चावल, शामिल होंगे क्षेत्र से हजारों लोग|

बिल्लूराम सैनी:-
राजधानी जयपुर में 5 मार्च 2023 को जाट महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर है । जाट महाकुंभ को ऐतिहासिक बनाने के लिए राजस्थान जाट महासभा पूरी तरह से प्रयास कर रही है । इस कड़ी में राजस्थान जाट महासभा की महिला पदाधिकारी कोटपूतली पहुंची तथा समाज के गणमान्य लोगों से मुलाकात एवं संवाद बैठक की उन्होंने पीले चावल बांटकर जाट सरदारी को 5 मार्च 2023 को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित होने वाले जाट महाकुंभ में आने का न्योता दिया राजस्थान जाट महासभा के जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि कोटपूतली से हजारों की संख्या में समाज के लोग महाकुंभ में शामिल होंगे । इसके लिए अलग अलग गावो से मोजुजा लोगो के नेतृत्व में टीम गठित कर जाट महाकुंभ को सफल बनाने के प्रयास किए जा रहे है ।राजस्थान जाट महासभा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट रचना मान ने कोटपूतली आकर कोटपूतली क्षेत्र के विभिन्न गांव के लोगों को जाट महाकुंभ में आने का न्योता दिया है उन्होंने समाज के लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में जाट महाकुंभ में हिस्सा लेकर प्रदेश और केंद्र की हुकूमत को जाट समाज की शक्ति का अहसास कराना है।इससे पहले भी जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील ,पूर्व विधायक रणवीर पहलवान युवा जाट महासभा प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप देवा आदि ने कोटपूतली के विभिन्न गांव का दौरा किया एवं महाकुंभ की तैयारियों को लेकर चर्चा की ।