breaking newsCITY EXPRESS NEWSHINDI NEWSJAIPURKOTPUTLIRAJASTHAN

पाटन के लाल ने किया कमाल चिकित्सक बना देश की सीमाओं का प्रहरी|

बिल्लूराम सैनी,कोटपुतली :- क्षेत्र के निकटवर्ती पाटन डॉ. इकबाल खान बने सशस्त्र सीमा बल में असिस्टेंट कमान्डेंट सोमवार को भोपाल में आयोजित हुई पासिंग आउट परेड आम तौर पर बीमारियों से रक्षा कर आमजन की सेवा करने वाला चिकित्सक जब देश की सीमाओं का प्रहरी बन जाये तो यह क्षण उसके पुरे परिवार के साथ-साथ क्षेत्र व समाज के लिए भी गर्व से भर देने वाला होता है। क्षेत्रवासियों को ऐसी ही गौरव की अनुभुति दी है तहसील पाटन निवासी डॉ.इकबाल खान ने, जिन्होंने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में असिस्टेंट कमान्डेंट (चिकित्सा) बनकर अपने माता-पिता, क्षेत्र व समाज का नाम देश भर में रोशन किया है। डॉ. खान का चयन एसएसबी में असिस्टेंट कमान्डेंट (मेडीकल) के पद पर हुआ था। सोमवार को एसएसबी की भोपाल स्थित अकादमी में चिकित्सा अधिकारी असिस्टेंट कमान्डेंट बैच का पासिंग आउट परेड हुआ। जिसकी समीक्षा एसएसबी डीजी रश्मी शुक्ला द्वारा की गई। इस मौके पर एसएसबी व भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। डॉ. इकबाल खान अभी तक चिकित्सक के रूप में जन सेवा कर रहे थे। जो अब देश की सीमाओं की रक्षा में अपना योगदान देगें। उनकी इस सफलता पर पुरे गांव में हर्ष का माहौल है। पाटन से ही प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद उन्होंने चिकित्सा में स्नातक की डिग्री हांसिल की। जिसके बाद युपीएससी द्वारा आयोजित सीएमपीएफ परीक्षा में सफलता हांसिल की है। उल्लेखनीय है कि डॉ इकबाल खान सद्दीक मोहम्मद खान बीमा वाले दयावती विहार कोटपुतली निवासी के दामाद हैं, जिनकी बेटी डा आयशा खान भी पेश से डॉक्टर है|