
Oplus_131072
भागलपुर में 29 जनवरी को भागलपुर हवाई अड्डा विवाद के बाद पत्रकारों से बदसलूकी और मारपीट करने के कारण लगातार विवादों में चल रहे जेडीयू सांसद अजय मंडल ने आखिरकार माफी मांग ली है उन्होंने मायागंज अस्पताल पहुंचकर दोनों घायल पत्रकारों से मुलाकात की और खेद प्रकट किया है उन्होंने आश्वासन दिया कि ऐसी घटना भविष्य में फिर कभी नहीं होगी
जेडीयू सांसद अजय मंडल पर दो पत्रकारों कुणाल शेखर और सुमित कुमार के साथ मारपीट और गाली गलौज करने का आरोप था इस घटना के बाद से ही पत्रकार संगठनों और विभिन्न समूहों की ओर से सांसद से लगातार माफी की मांग की जा रही थी आरजेडी समेत तमाम विपक्षी दलों के साथ साथ बीजेपी के भी कई नेताओं ने इस घटना को लेकर जेडीयू सांसद की आलोचना की थी
अस्पताल में भर्ती पत्रकार सुमित कुमार ने बताया कि सांसद अजय मंडल उनका कुशलक्षेम जानने आए थे सांसद ने उनको आश्वासन दिया कि ऐसी घटना भविष्य में नहीं दोहराई जाएगी साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दोनों पत्रकारों का इलाज दिल्ली एम्स में कराया जाएगा
29 जनवरी को सांसद अजय मंडल और उनके सहयोगियों द्वारा मुझ पर और मेरे साथी सुमित पर हमला किया गया था अब सांसद अस्पताल आए और माफी मांगी है उन्होंने यह भी भरोसा दिया कि जो चार लोग उस दिन उनके साथ थे वे आगे उनके साथ नजर नहीं आएंगे कुणाल शेखर पीड़ित पत्रकार
जब अस्पताल में पत्रकारों से मुलाकात के बाद सांसद बाहर निकले तो वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने उनसे घटना को लेकर सवाल किया उनसे पूछा गया कि क्या वे 29 जनवरी की घटना को अपनी गलती मानते हैं लेकिन उन्होंने स्पष्ट जवाब देने से इनकार कर दिया उन्होंने केवल इतना कहा ‘एक घर में बर्तन रहते हैं तो आवाज आती ही है
अजय मंडल ने आगे कहा कि जब दोनों पत्रकार स्वस्थ होकर घर लौट जाएंगे तब वे उनके घर भी जाएंगे और सारे सवालों के जवाब देंगे जब उनसे यह पूछा गया कि उन्होंने पहले पत्रकारों पर बॉडीगार्ड से हथियार छीनने का आरोप लगाया था तो इस पर भी उन्होंने कुछ स्पष्ट नहीं कहा हालांकि जब पत्रकारों ने सांसद अजय मंडल से सवाल पूछने की कोशिश की तो उनके समर्थकों ने पत्रकारों से गुत्थमगुत्थी कर दी और सवाल पूछने में बाधा डालते रहे
लाइव टीवी न्यूज़ 24×7 के लिए भागलपुर से ब्यूरो रिपोर्ट