
बिहार के कटिहार जिले के दलन इलाके में एक मुर्गी फार्म पोल्ट्री फार्म में बीते दो रातों के अंदर करीब तीन हजार से अधिक मुर्गियों की रहस्यमयी मौत से मुर्गी पालकों में दहशत का माहौल है घटना के बाद से बर्ड फ्लू की आशंका जतायी जा रही है मौके पर पहुंचे पशुपालन विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है घटनास्थल से सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए मुख्यालय भेजा गया है
पूरा मामला शहर से सटे मुफ्फसिल थाना क्षेत्र दलन इलाके का है बताया जाता है कि यहां बीते दो रातों के अंदर तीन हजार से अधिक मुर्गियों ने एक-एक कर दम तोड़ दिया मौत के पीछे का कारण क्या है इसका ठीक-ठीक पता नहीं चल सका है लेकिन मुर्गी पालक इसे बर्ड फ्लू की आशंका से जोड़कर देख रहे हैं
जिला पशुपालन पदाधिकारी प्रमोद कुमार मेहता ने बताया कि इस मामले की सूचना उन्हें मिली है विभाग ने घटनास्थल का सैम्पल कलेक्ट करके जांच के लिए मुख्यालय भेजा है ताकि मौत की वजह का पता चल सके
लाइव टीवी न्यूज़ 24×7 के लिए कटिहार से ब्यूरो रिपोर्ट