
बेगूसराय में चोरी का अजब गजब मामला सामने आने से पुलिस पदाधिकारी भी हैरान हैं ऐसा इसलिए क्योंकि चोर कोई और नहीं बल्कि पुलिस विभाग के ही पदाधिकारी हैं दरअसल मामला मटिहानी थाना बेगूसराय से जीप चोरी हुई है
चोरी का आरोप थाना के दारोगा सुजीत कुमार वर्तमान में नगर थाना सहयोगी मटिहानी निवासी कारी सिंह गोनू सिंह मटिहानी थाना में कार्यरत प्राइवेट ड्राइवर मोहम्मद जाकिर को गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने इस चोरी के मामले में खुलासा किया तो हैरानी हुई
पुलिस के मुताबिक 7 फरवरी को बदलपुरा चौक के समीप कमांडर जीप ने एक साइकिल पर सवार दो छात्राओं को टक्कर मार दी थी इस घटना में एक छात्रा की मौके पर मौत हो गई थी एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई थी मृतक छात्रा की पहचान बबलू ठाकुर की 18 वर्षीय पुत्री शिमी कुमारी के रूप मे हुई थी
इस घटना के बाद लोगों ने सड़क जामकर जमकर हंगामा किया था घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जिस कमांडर जीप से मौत हुई थी उसे जब्त कर मटिहानी थाना में लगा दिया इसी क्रम में कमांडर जीप के गायब होने और दूसरे कमांडर जीप को वहां लगा देने की आशंका हुई
पुलिस पदाधिकारी को जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो 15 फरवरी को थाना परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई वीडियो में दिखा कि दारोगा सुजीत कुमार अपने सहयोगियों के साथ जीप को धक्का देकर थाना से हटाते नजर आ रहे हैं
जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त सुजीत कुमार मटिहानी थाना में एएसआई थे प्रमोशन मिलने के बाग नगर थाना बेगूसराय में तबादला कर दिया गया लेकिन सुजीत कुमार मटिहानी थाना परिसर के ही आवास में रह रहे हैं चार वर्षों की ड्यूटी के दौरान स्थानीय लोगों से अच्छी जान पहचान हो गयी यही कारण है कि स्थानीय लोगों के सहयोग से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया
पुलिस के अनुसार थाना परिसर से जीप चोरी के बाद उसी जगह एक खटारा जीप लगा दी गयी इस संबंध मे डीएसपी सदर टू भास्कर रंजन ने बताया कि इस संबंध मे मटिहानी मे 26/25 कांड दर्ज किया गया था इस मामले मे नगर थाना मे पदस्थापित एसआई जो पूर्व में मटिहानी थाना में एएसआई के पद पर कार्यरत थे उन्हें और उनके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है
लाइव टीवी न्यूज़ 24×7 के लिए बेगूसराय बिहार से ब्यूरो रिपोर्ट