
लोकेशन-कांगड़ा | रिपोर्ट-दौलत चौहान- हिमाचल के जिला नूरपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने अन्तर्राष्ट्रीय तस्कर जोकि दुबई से नशा तस्कर का जाल फैलाने वाले सानू बली की कमर को तोड़ डाला है, मुख्य सरगना सानू बली के पिता सहित तीन मुख्य अरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इस कार्यवाही मैं 52 लाख सहित 3 करोड़ की चल व अचल संपत्तिय सीज की है,
बही
01 किलो 25 ग्रांम सोना,1,15,00,000 (एक करोड़ पन्द्रह लाख की नकदी बरामद की है
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस जिला नुरपूर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत दिनांक 27 अक्टूबर 2024 को पुलिस थाना ड़मटाल के अन्तर्गत मुकाम इन्दौरा मोड़ NH-44 के पास नशा तस्करो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई थी। जिसमें कंवलजीत सिंह पुत्र महिन्द्र सिंह निवासी अर्जुन नगर डा० छयाटा, जिला अमृतसर, पंजाब के कब्जे से 262 ग्राम हीरोईन/चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की थी। जिस पर उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध थाना इंमटाल में अभियोग पंजीकृत करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया था जब इस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ व तथ्यों की जांच के द्वारा यह पाया गया कि इस अभियोग में अन्य लोग भी शामिल हैं। जिनकी तलाश जिला पुलिस नूरपुर द्वारा भिन्न-2 स्थानों पर की जा रही थी। जिला पुलिस नूरपुर द्वारा पेशेवर ढंग से कार्यवाही करते हुए दिनांक-08.अप्रैल 2025 को मामले मे शामिल एक अन्य आरोपी राजेश कुमार पुत्र लक्ष्मण दास निवासी अर्जुन नगर जिला अमृतसर को जिला कागड़ा के धर्मशाला से गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की थी । गिरफ्तार आरोपी राजेश कुमार पुत्र लक्ष्मण दास से कड़ी पूछताछ अमल में लाई गई। जिसने जाहिर किया की अवैध चिटटे की तस्करी का सारा कारोबार दुबई से चल रहा है। । दौराने छापामारी मोहित सिंह @ टोनी उपरोक्त के घर से 4,90,000/- (चार लाख नब्बे हजार) की नकदी व 67.93 ग्रांम सोने के गहने, 95.45 ग्रांम चांदी के गहने, 02 मोबाईल फोन बरामद हुये है।