
कोटपूतली निकटवर्ती गांव पवाना अहीर के स्कूल भवन का निर्माण कराने वाले सेठ भामाशाह परिवार का विद्यालय में स्वागत सम्मान व अभिनंदन किया गया। प्राचार्य महेश चन्द यादव ,सरपंच पूरणमल खटीक के नेतृत्व एवं ग्राम सहकारी समिति उपाध्यक्ष प्रकाश यादव व दीपचंद कुमावत व अन्य गणमान्य ग्रामीणों सहित विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षकों द्वारा हाल आबाद गांधीधाम कच्छ गुजरात से अपनी जन्मभूमि पवाना अहीर में विद्यालय अवलोकन हेतु आये सेठ भामाशाह परिवार का गर्मजोशी के साथ सभी महिला पुरुष का माल्यार्पण व राजस्थानी पगड़ी पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। प्राचार्य महेश चन्द यादव ने विद्यालय अवलोकन के दौरान विद्यालय प्रगति का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर बताया कि विद्यालय प्रत्येक गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। प्रवक्ता रामकरण यादव ने बताया कि इस वक्त विद्यालय के सम्पूर्ण भवन का रंग-रोगन व मरम्मत कार्य सेठ भामाशाह परिवार द्वारा कराया जा रहा है जो अब अंतिम चरण में है। 31 मार्च 2025 के वित्तीय वर्ष में 51 लाख रुपए से अधिक का कार्य सेठ भामाशाह परिवार द्वारा कराया गया है। रंग रोगन का कार्य सम्पन्न होने के बाद जल्द ही विद्यालय भवन निर्माण के पचास साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गोल्डन जुबली कार्यक्रम आयोजित कर भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित करना प्रस्तावित है। गौरतलब है कि गत वर्ष एक सितंबर को राज्य सरकार द्वारा विद्यालय निर्माता सेठ भामाशाह परिवार को ‘शिक्षा भूषण’ राज्य स्तरीय सम्मान प्रदान किया गया था। गांधीधाम कच्छ गुजरात से आए हुए वर्षा विष्णु गोयल, रेखा निरंजन गोयल, पंकज गोपीचंद गोयल, पायल पंकज गोयल, रितेश रविशंकर गोयल, सोनल रितेश गोयल, रूचि निरंजन गोयल, दीया निरंजन गोयल, युग, साची, कनक व मनोज कुमार हरीराम अग्रवाल,एकता मनोज कोटपुतली वाले का प्राचार्य महेश चन्द यादव उप प्राचार्य कृष्ण कुमार खजोतिया, सरपंच पूरणमल खटीक व विद्यालय परिवार द्वारा आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।