
लोकेशन :- द्वारका | रिपोर्ट :- मारीदास :- दिल्ली के द्वारका सेक्टर-14 वेगास मॉल के निकट डीडीए ग्राउंड में इस बार गर्मियों का मज़ा दुगना होने जा रहा है। पहली बार यहां शुरू हुआ है ‘समर फन कार्निवल’, जिसमें खास आकर्षण है – ‘सिंगापुर एयरलाइंस’ थीम पर आधारित एंट्री गेट।
28 मार्च से शुरू हुआ ये कार्निवल पूरे 30 दिन तक चलेगा और रोज़ाना शाम 4 बजे से रात 10:30 बजे तक खुला रहेगा। कार्निवल में बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए मनोरंजन और खरीदारी के भरपूर इंतज़ाम हैं।
छोटे-बड़े झूलों से लेकर स्वादिष्ट व्यंजन, शानदार खरीदारी, विशेष सेल्फी पॉइंट और भी बहुत कुछ इसमें शामिल है। यहां मिलेगा आपको अफगानी ड्राय फ्रूट, दुबई अत्तर परफ्यूम, ईरानी ज्वेलरी, भागलपुरी सिल्क, कोलकाता की कढ़ाई वाली साड़ियाँ-सूट, लखनऊई चिकन सूट, कढ़ी कुर्ता, केरल हलवा और केले के चिप्स जैसी देशभर की खास चीज़ें।
इसके अलावा हैं – मेलामाइन क्रॉकरी, खेखड़ा की बैडशीट्स, गुजराती हस्तशिल्प, अरोमा लैम्प्स, किताबें, घड़ियाँ, गॉगल्स, किचनवेयर, हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स, लेदर बैग्स, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, सॉफ्ट टॉयज, पंजाबी फनकारी फर्नीचर, सहारनपुर का फर्नीचर, भदोही का कारपेट, खुर्जा की क्रॉकरी और टेराकोटा की वस्तुएँ। यह शानदार आयोजन DDA ग्राउंड, द्वारका सेक्टर-14, वेगास मॉल के सामने आयोजित किया गया है।
तो अगर आप हैं दिल्ली-एनसीआर में, तो इस कार्निवल का हिस्सा जरूर बनिए और अपने परिवार के साथ इस गर्मी को यादगार बनाइए!