
कोटपूतली :- निकटवर्ती गांव पवाना अहीर की बेटी सरोज यादव सीनियर नर्सिंग ऑफिसर को राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ भारतीय मजदूर संघ (भामस)की राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। प्रवक्ता रामकरण यादव अवार्डी ने बताया कि वर्तमान में संघ की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रही सरोज यादव द्वारा कर्मचारी हितों के लिए बखूबी अंदाज में आवाज बुलंद करने व समर्पित और जुझारू संघर्ष की भूमिका के मध्य नजर राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा 26 व 27 अप्रेल को राजस्थान के बूंदी में आयोजित अखिल भारतीय अधिवेशन के दौरान ये ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। पवाना अहीर सीनियर स्कूल से पढ़कर आगे बढ़ने व जयपुर के महिला अस्पताल में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत सरोज यादव को प्राचार्य महेश चन्द यादव व ग्रामीण गणमान्य व्यक्तियों द्वारा बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।