
लोकेशन :- द्वारका,रिपोर्ट :- मारीदास :- द्वारका सेक्टर-14 वेगास मॉल में इंडियन व्हीलचेयर क्रिकेट मैच आईडब्ल्यूपीएल 6 ट्रॉफी लॉन्च का हुआ आयोजन। मुख्य अतिथि द्वारका जिला के एसीपी किशोर कुमार रिवाला, आरटीएन सुरेश कुमार गुप्ता, निर्देशक अग्रसेन अस्पताल, पूर्व एसीपी राजेंद्र सिंह जी के अलावा अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
मुख्य संयोजक मुकेश सिन्हा व सुधा सिन्हा ने सभी लोगों का स्वागत किया व उन्हें मुख्य तौर पर बधाई देते हुए अपील तहत कहा, हम चाहते हैं आप सभी भारी से भारी संख्या में पहुंचकर इन दिव्यांग खिलाड़ियों का हौसला जरूर बरकरार रखेंगे, यही आशा हम सभी से करते हैं।