
लोकेशन :- द्वारका,रिपोर्ट :- मारीदास :- भगवान परशुराम सेवा दल मटियाला के द्वारका सेक्टर-23 होटल कैस्टल में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें अलग-अलग क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पदाधिकारी, समाजसेवी सहित कई लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर शैलेन्द्र पांडेय एडवोकेट ने बताया कि लगातार 5 साल से भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है और आगे भी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर श्री गोविन्द बल्लभ पाठक जी, पश्चिमी विभाग कार्यवाह आर एस एस, सुनीता पांडेय, महंत रोबिन शर्मा, डॉक्टर योगेंद्र वत्स, प्रवीण गौड़, एडवोकेट करन वीर त्यागी जी, सचिव DCBA, एडवोकेट अशोक कुमार झा जी, सीनियर एग्जीक्यूटिव मेंबर DCBA, प्रोफेसर डॉक्टर संजीव तिवारी जी, प्रिंसिपल महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय (DU), एडवोकेट राजेश मिश्रा,श्रीमती सविता शर्मा जी, निगम पार्षद, नंगली सकरावती वार्ड, आचार्य श्री सुरेंद्र धर द्विवेदी जी, अध्यक्ष, माँ विंध्यवासिनी ट्रस्ट, श्रीमती अनुराधा अशोक शर्मा जी निगम पार्षद मटियाला वार्ड सहित कई गणमान्य लोग इस कार्यक्रम में पहुंचे और उन्हें भगवान परशुराम सेवा दल के द्वारा सम्मानित किया गया।