
कोटपूतली :- अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर धूप की बढ़ती तपन और लू के थपेड़ो में बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए सेठ मूलचंद प्रभुदयाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पवाना अहीर कैम्पस में बीस परिंडे बांधे गए। प्राचार्य महेश चन्द यादव ने बताया कि विद्यालय परिवार की सदस्य मधु यादव द्वारा तपती धूप में पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्थार्थ विद्यालय कैम्पस में बीस परिंडे बांधे गए। प्राचार्य ने कहा कि जिस तरह अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर श्रमिको के अधिकार व उनकी परिस्थितियों को बेहतर बनाने के लिए समझा जा सकता है उसी तरह से हम सबको सामुहिक रूप से तपते मौसम में बेजुबान पक्षियों की परिस्थितियों को समझना चाहिए। पर्यावरण प्रहरी स्व. महावीर गुरूजी की बेटी मधु यादव की इस पहल पर प्राचार्य महेश चन्द यादव, उप प्राचार्य कृष्ण कुमार खजोतिया, प्रवक्ता रामकरण यादव अवार्डी, व्याख्याता सुमन चौहान, व्याख्याता प्रीतम सिंह, व्याख्याता अजय छींपी, माया यादव, दाताराम यादव, सतवीर यादव, विजय लक्ष्मी वरिष्ठ अ., बृजलाल शर्मा, शिवपाल सिंह यादव, विकास महरिया, राजेश मीणा, धोलू राम , रतिराम यादव,माडुराम यादव सहित सभी ने मधु यादव के नेक कार्य की सराहना की है।