
लोकेशन :- द्वारका सेक्टर-4 ,रिपोर्ट :- मारीदास :- दिल्ली के द्वारका में सड़क धंसने का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। ताजा मामला द्वारका सेक्टर-4 का है जहाँ पीएनबी अपार्टमेंट व सर्व सत्यम अपार्टमेंट के गेट के नजदीक सर्विस रोड का है। जो दो जगह से धँस चुकी है, द्वारका निवासी बिपिन भट्ट ने बताया कि द्वारका में सड़कों की हालात खराब हो गई है। इससे पहले सेक्टर-12 के. एम चौक में सड़क धंसी थीं। वहीं जनकपुरी निवासी सरबजीत कौर ने बताया कि वह किसी काम से द्वारका आई थी, तो यहां उन्होंने देखा कि सड़कें गड्ढे में तब्दील हो चुकी थी। इसमें साफ दिख रहा है कि सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है। हालांकि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ, नहीं तो किसी की भी जान जा सकती थीं।