
लोकेशन :- द्वारका,रिपोर्ट :- मारीदास :- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में 28 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद देशभर में गुस्सा है। वहीं दिल्ली के द्वारका सेक्टर-16 इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के पिछले गेट के पास अखिल भारत हिन्दू महासभा और द्वारका के सोसाइटी के अलावा द्वारका वार्ड-A के निगम पार्षद रामनिवास गहलोत, मंडल अध्यक्ष व अन्य लोगों ने निकाला कैंडल मार्च। कैंडल मार्च के दौरान लोगों में पाकिस्तान को लेकर काफी आक्रोश था, सभी ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस मौके पर मोमबत्ती जलाकर कश्मीर में आतंकी हमले में जान गवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए द्वारका के लोगों ने दो मिनट का मौन रखा ।