
कोटपूतली :- निकटवर्ती ढाणी दतालियों की (मोहनपुरा) निवासी रोहिताश कुमार यादव रा उ मा वि बेरी बांध से व्याख्याता पद से सेवानिवृत्त होने पर अपने निज निवास पर आयोजित कार्यक्रम में श्री कृष्ण छात्रावास विकास हेतु 51 हजार रूपए का सहयोग प्रदान किया। प्रवक्ता रामकरण यादव अवार्डी ने बताया कि पूर्व समाज अध्यक्ष गिरधारी लाल यादव गुरूजी के नेतृत्व में उपस्थित यादव समाज द्वारा रोहिताश कुमार का आभार प्रकट करते हुए माल्यार्पण व राजस्थानी पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया। पूर्व अध्यक्ष गुरूजी एवं प्रवक्ता यादव ने कहा कि समाज विकास में सभी की भागीदारी ही भावी पीढ़ी का सुदृढ़ भविष्य निश्चित करती है। रोहिताश कुमार ने कहा कि 15 वर्ष भारतीय सेना में देश सेवा का मौका मिला तथा बाद में 15 वर्ष शिक्षा विभाग में बालक बालिकाओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के बाद अब समाज सेवा में सहयोग करना नैतिक धर्म का पालन है। इस दौरान दीनदयाल गुरूजी, प्रकाश झाड़ा वाली, हनुमान यादव, रामजीलाल यादव, कैलाश चंद रेलवे इंजीनियर, ओमप्रकाश वरिष्ठ अ, रोशनलाल गुर्जर फूड इंस्पेक्टर, पुष्कर सूबेदार, अनिल यादव, मुकेश यादव, विनय आदि सहित काफी संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे।