
लोकेशन :-द्वारका सेक्टर-14, ,वेगास मॉल
रिपोर्ट :- मारीदास
भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और संभावित युद्ध की स्थिति को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय के निर्देश पर आज देशभर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली के द्वारका स्थित सेक्टर 14 वेगास मॉल में भी मॉक ड्रिल की गई, जिसमें आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों का अभ्यास किया गया। मौकड्रिल के दौरान मॉल परिसर में आतंकी हमले और भगदड़ जैसी स्थिति को सिमुलेट किया गया, जिसमें एनडी आरएफ, दिल्ली पुलिस, दमकल विभाग और चिकित्सा कर्मियों ने हिस्सा लिया, मॉक ड्रिल के दौरान पूरे मॉल को अस्थायी रूप से खाली कराया गया और बचाव कार्यों का रियल टाइम अभ्यास किया गया, इस दौरान द्वारका जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, एनडीआरएफ कमांडर, फायर सेफ्टी अफसर और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने मॉक ड्रिल की प्रक्रिया का अवलोकन करते हुए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और भविष्य की आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए आवश्यक सुझाव भी दिए |