breaking newsCITY EXPRESS NEWSHINDI NEWSJAIPURKOTPUTLIRAJASTHANreligiousदेशधर्म

श्रीमद् भागवत कथा व पांच कुणडीय विष्णु यज्ञ का समापन|

बिल्लूराम सैनी,कोटपुतली:- के कारोली प्राचीन मंदिर कान्नी कांगणी का खोला कारोली में श्रीमद् भागवत कथा व पांच कुणडीय विष्णु यज्ञ का समापन एवं गणेश जी व रिद्धि सिद्धियो की प्राण प्रतिष्ठा व भंडारे का आयोजन धुम धाम से किया गया जिसमें हजारों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की।।
संत श्री लालदास जी महाराज (नागाजी) ने बताया कि यहां पर 6 हजार वर्ष पुराने मंदिर तीर्थ धाम पर कान्नी कांगणी के खोला कारोली में 28 जनवरी को श्रीमद भागवत कथा व पांच कुणडीय विष्णु यज्ञ को प्रारम्भ किया गया था जिसका आज दिनांक 5 फरवरी को विधि विधान से समापन किया गया व श्री गणेश जी व रिद्धि सिद्धि की मुर्ती की प्राण प्रतिष्ठा की गईं व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत कारोली,कराणा,बिलाली,प्रेमनगर, राजनौता,पांचुडाला व मंढ़ा का विशेष सहयोग रहा।। जगदीप सिंह बैंक मैनेजर कारोली, श्रवण सिंह सरपंच कारोली, रामेश्वर सिंह पुर्व उप सरपंच कारोली, योगेन्द्र वशिष्ट राजनौता,बाबुलाल सैनी राजनौता, जवाहर लाल सैनी राजनौता आदी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।।