breaking newsCITY EXPRESS NEWSCOMPETITIONDWARKAEDUCATIONGOVERNMENThealthHINDI NEWSIndiaNEW DELHIprime minister modireligioussocial workकृषिटेैक्नोलाजीट्रेडिगंदिल्लीदेशद्वारकाफोटोभारतमौसमराज्यराष्ट्रीयलाइफस्टाइलविधिशिक्षाहेल्थ

द्वारका स्तिथ अम्बराही गांव में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया से बचाव के प्रति लोगों को किया जागरूक

अम्बराही गांव, द्वारका |रिपोर्ट :- मारीदास | खबर एमसीडी के नजफगढ़ जोन द्वारा आयोजित जागरूकता अभियान को लेकर है। इसका उद्देश्य लोगों को डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया की रोकथाम करने और नियंत्रण उपायों के बारे में शिक्षित और सशक्त बनाने के लिए था। जिसमें सांसद कमलजीत सहरावत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। मेडिकल हेल्थ ऑफिसर एल. एन. वर्मा, एस टी ओ अंजली और विकास गहलोत भी उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में द्वारका क्षेत्र के 200 से अधिक गणमान्य लोगों ने भाग लिया। जिसमें द्वारका के आरडब्ल्यूए के 50 प्रमुख पदाधिकारी और मेंबर भी शामिल थे। इस कार्यक्रम में स्वच्छ और मच्छर मुक्त वातावरण बनाए रखने के महत्व पर जोरदार दिया गया। गणमान्य लोगों ने डेंगू के प्रसार से निपटने में सामुदायिक भागीदारी की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। सबने अलग अलग विचार रखा और इससे बचने के उपाय पर जोर दिया।

नजफगढ़ जोन के उप स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिकेत सिरोही ने डॉ. अंजलि की मदद से सभी प्रतिभागियों को जीवित लार्वा का प्रदर्शन किया और बरसात के मौसम में मच्छरों के प्रजनन से बचने के लिए छत और आसपास के कबाड को हटाने की सुनिश्चिता पर जोर दिया