
Oplus_131072
बिहार के नालंदा में पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है जिले के 90 लोगों को गिरफ्तार किया गया है नालंदा के एसपी ने प्रेस रिलीज जारी कर इसके बारे में जानकारी दी है पुलिस की इस कार्रवाई से कई बदमाशो में हड़कंप मचा हुआ है
यह कार्रवाई जिले के कई थानों की पुलिस की ओर से की गई है पुलिस की ओर से लगातार विशेष अभियान चलाकर बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है सबसे बड़ी बात यह है कि जिले के एसपी भारत सोनी खुद विशेष अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं एसपी खुद रात में सड़कों पर उतरकर थाना और गाड़ियों की चेकिंग करने में लग जाते हैं ताकि थाना पुलिस के साथ-साथ बदमाशों में भय का माहौल बना रहे
अवैध तरीके से शराब के धंधे में लगे लोग शामिल हैं इस मामले से जुड़े 68 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वहीं 34.3 लीटर अवैध शराब और 7.035 लीटर विदेशी शराब भी जब्त की गई है पुलिस ने वारंट में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि 50 वारंट का निष्पादन किया गया है
वहीं फरार दो आरोपियों के घर की कुर्की-जब्ती की गई है 27 वाहन से 34 हजार रुपये का फाइन भी वसूला गया है हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं इन सभी बदमाश को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है
पदाधिकारी के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाते हैं पुलिसिंग को कैसे और बेहतर किया जाए इसके बारे में बताया जाता है चोरी समेत अन्य घटनाओं पर विराम लगाया जाए इसके लिए थाना स्तर पर सेक्टर पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया जाता है विशेष अभियान चलाकर जिले में 90 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है इस गिरफ्तारी में बदमाशों पर विभिन्न प्रकार के मामले दर्ज थे सबसे ज्यादा शराब मामले में गिरफ्तारी की गई है
लाइव टीवी न्यूज़ 24×7 के लिए नालंदा बिहार से ब्यूरो रिपोर्ट