
बिहार के सभी जिलों में कुहासे की स्थिति बनी हुई है राजधानी पटना में भी मौसम विभाग ने घना कुहासा छाए रहने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया पटना में विमान परिचालन भी काफी लेट होने लगे हैं तो कई विमान का रूट डायवर्ट किया जा रहा है आज 11 बजे तक एक भी फ्लाइट पटना नहीं पहुंची तो रात में दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट पटना तो पहुंची लेकिन कुहासे की वजह से पटना एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर सकी और फिर वापस दिल्ली चली गई बड़ी बात ये हुई कि इसी विमान में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी मौजूद थे जो दिल्ली से पटना आ रहे थे लेकिन उन्हें फिर दिल्ली वापस जाना पड़ा
कुहासे की वजह से दो फ्लाइट का रूट डायवर्ट हुआ है तो कई विमान लेट चल रहे हैं मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से पटना आने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E 5008 में कुल 152 यात्री सवार थे और पटना आने वाले थे और इस फ्लाइट को पटना से 160 यात्रियों को लेकर वापस दिल्ली जाना था लेकिन पटना एयरपोर्ट पर कुहासे के कारण लो विजिबिलिटी की वजह से वह फ्लाइट पटना एयरपोर्ट पर नहीं उतर सकी काफी देर तक पटना में आसमान में चक्कर लगाने के बाद उसे वापस दिल्ली भेज दिया गया दिल्ली से पटना लौट रहे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी उस विमान में मौजूद थे जो पटना नहीं पहुंच सके
वहीं मुंबई से पटना आने वाली 6E 5173 नंबर की फ्लाइट को भी को कम विजिबिलिटी के कारण पटना नहीं लाया गया और उसे लखनऊ एयरपोर्ट लैंड करवाया गया इस फ्लाइट ने मुंबई से 6:30 पर उड़ान भरी थी और पटना 8:30 बजे आनी थी, लेकिन उसके बाद वह एक घंटा लेट होकर 9:30 बजे के करीब पटना पहुंची लेकिन एटीसी ने कम विजिबिलिटी के चलते फ्लाइट को उतरने से मना कर दिया इस फ्लाइट में मुंबई से 160 ग यात्री पटना आने वाले थे और पटना से इसमें 165 यात्री मुंबई जाने वाले थे इस विमान को लखनऊ और एयरपोर्ट पर लैंड करवाया गया
बता दें कि आज सुबह 11बजे तक पटना एयरपोर्ट पर लो विजिबिलिटी के कारण दिल्ली या अन्य जगहों से एक भी फ्लाइट पटना एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर पाई आज पहला विमान बैंगलोर से 11बज कर 10 मिनट पर आया है अब धीरे धीरे कुहासा जब फटने लगा है तो लाइट आने की शुरुआत हुई लेकिन पटना से आने और जाने के लिए सभी फ्लाइट एक से 2 घंटे तो कोई तीन घंटे भी लेट चल रही है
लाइव टीवी न्यूज़ 24×7 के लिए पटना से ब्यूरो रिपोर्ट