
दुनिया भर में कई ऐसी परंपराएं हैं जिन्हें सुनने के बाद उनपर यकीन करना थोड़ा मुश्किल होता है शादी को लेकर भी अलग अलग देशों में अलग-अलग परंपराएं हैं हमारे यहां शादी के बाद कपल्स हनीमून पर जाते हैं और इस दौरान सिर्फ शादीशुदा जोड़े ही होते हैं लेकिन एक देश ऐसा है जहां पर बेटी की सुहागरात पर शादीशुदा जोड़े का साथ दुल्हन की मां भी सोती है
ये सुनकर थोड़ी हैरानी जरूर होगी लेकिन ये सच है कि शादी की पहली रात अपने दामाद और बेटी के साथ दुल्हन की मां भी सोती है दरअसल अफ्रीका में कुछ ऐसी जनजातीय इलाके हैं जहां पर ये अजीबोगरीब प्रथा है यहां पर सुहागरात पर शादीशुदा जोड़ों के साथ लड़की की मां भी सोती है
अगर लड़की की मां नहीं है तो उसकी जगह किसी बुजुर्ग महिला को उनके साथ रात भर सोने के लिए भेजा जाता है दरअसल शादी की रात दुल्हन की मां कपल्स को जिंदगी से जुड़ी हुई कई बातें समझाती है उन्हें ये समझाती है कि नई जिंदगी की शुरुआत कैसे करनी है और क्या क्या करना है
लड़की की मां शादी की रात अपनी बेटी और दामाद को अपने अनुभव के आधार पर टिप्स देती है और बताती है कि जिंदगी को कैसे जीना है
इसके साथ ही कई जगहों पर अलगी सुबह दुल्हन की मां सबको ये भी बताती है कि कपल्स की पहली रात कैसी रही
लाइव टीवी न्यूज़ 24×7 के लिए ब्यूरो रिपोर्ट