
शरीर से हिन्दू लेकिन रूह में इस्लाम सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन यही सच्चाई है बिहार में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिससे हैरानी तो होगी लेकिन इससे यह सीख जरूर मिलेगी की सभी धर्मों का सम्मान करना जरूरी है धर्म कोई भी हो एक ना एक दिन सभी को इसी मिट्टी में मिल जाना है जब मिट्टी धर्म में भेदवाव नहीं करती तो हमें घमंड किस बात का
डेहरी इलाके के मणिनगर में लक्ष्मण राम की धर्मपत्नी 58 वर्षीय संगीता देवी का निधन हो जाता है निधन की खबर जैसे ही फैली गांव के मुस्लिम समुदाय के लोग संगीता देवी को कंधा देने लिए पहुंच गए साजो सज्जा के साथ जनाजा निकाल कर कब्रिस्तान में संगीता देवी को दफन किया गया
संगीता देवी का जन्म हिन्दू परिवार में हुआ था लेकिन इनका अंतिम संस्कार मुस्लिम धर्म के अनुसार हुआ इसके पीछे की कहानी काफी अलग है इस बारे में संगीता के पति लक्ष्मण राम बताते हैं कि हिन्दू होते हुए भी इनकी पत्नी की आस्था अल्लाह के प्रति थी इसका सबसे बड़ा कारण है परिवार
लाइव टीवी न्यूज़ 24×7 के लिए रोहतास से ब्यूरो रिपोर्ट