
राजधानी पटना में निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की निगरानी ने बिहार पुलिस के दो सब इंस्पेक्टर को पीड़ित से घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है निगरानी की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है
निगरानी विभाग की टीम ने यह कार्रवाई राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित पुनाइचाक में की जानकारी के अनुसार ये दोनों सब इंस्पेक्टर पीड़ित से केस मैनेज के रुपये ले रहे थे उसी समय विजिलेंस की टीम ने धावा बोल दिया और दोनों सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथ की गिरफ्तार कर लिया
निगरानी विभाग के अनुसार एक पीड़ित ने बुधवार को शिकायत की थी बताया जा रहा है कि इस पीड़ित पर एक शख्स ने रुपये लेने का आरोप लगाते हुए रूपसपुर थाना में केस दर्ज कराया था इसी केस को मैनेज करने के लिए दारोगा के द्वारा घूस की मांग की गयी थी मामले की जांच करने पर शिकायत सही साबित हुई
सब इंस्पेक्टर रंजीत कुमार और फिरदौस आलम पटना के रूपसपुर थाना में पदस्थापित थे लोकनायक जयप्रकाश नारायण भवन के पीछे पीड़ित से 50 हजार रुपया ले रहे थे इसी दौरान निगरानी ने दबोच लिया निगरानी टीम आरोपी दारोगा को अपने साथ ले गयी कोर्ट में पेश किया जाएगा
बता दें कि इन दिनों निगरानी विभाग की टीम के द्वारा लगातार भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है हालिया दिनों में जिला शिक्षा पदाधिकारी के ऊपर कार्रवाई की गई जिसमें उनके पास से करोड़ों रुपए के आभूषण और जमीन के कागजात के साथ भारी मात्रा में नगद रुपए बरामद किए गए थे
लाइव टीवी न्यूज़ 24×7 के लिए पटना से ब्यूरो रिपोर्ट