
कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र के पैकौली लाला गांव में शादी में डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुई मारपीट की घटना में दुल्हन के एक भाई की मौत हो गई और दूसरा जिंदगी और मौत के बीच हॉस्पिटल में जूझ रहा है इस वारदात से वधू पक्ष के लोगों में नारजगी बनी हुई है
इसके साथ ही दूल्हे पक्ष का एक अन्य युवक भी घायल है जिसका इलाज चल रहा है एक छोटी सी गलती से घर पर आयोजित शादी का माहौल मातम में बदल गया मारपीट की घटना में घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली लाया गया
इनका प्राथमिक उपचार करने के बाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है इलाज के दौरान दुल्हन के एक भाई अजय की मौत हो गई तथा दूसरा सत्यम हॉस्पिटल में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है इसके साथ ही दूल्हे पक्ष के एक युवक का भी इलाज चल रहा है
मामले में सीओ कुंदन सिंह ने बताया है कि शादी में मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई जांच में यह बात सामने आई है कि डीजे पर भोजपुरी गाना बजाने को लेकर लड़की पक्ष और लड़के पक्ष के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई मारपीट की घटना में लड़के पक्ष के लोगों द्वारा लड़की पक्ष के लड़कों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया
इस घटना में लड़की के दो भाई अजय पासवान और सत्यम तथा लड़के पक्ष रामा पासवान घायल हो गया इलाज के दौरान अजय पासवान की मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है परिजनों से तहरीर लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है
कुशीनगर जनपद के हाटा कोतवाली क्षेत्र के पैकौली लाला गांव निवासी लाल मोहन पासवान ने अपनी पुत्री की शादी रुद्रपुर जनपद देवरिया में तय की थी कल देवरिया से बारात लालमोहन के घर आई थी बारात में डीजे पर भोजपुरी गाना बजाने को लेकर वर पक्ष और वधू पक्ष में वाद विवाद हुआ जिसमें वर पक्ष के द्वारा वधु पक्ष के लोगों पर धारदार हथियार से हमला किया गया
हमले में वधु पक्ष से तीन लोग अजय पासवान पुत्र लाल मोहन पासवान सत्यम पुत्र लाल मोहन और रामा पासवान पुत्र हेचयी पासवान निवासी कुरैती थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया घायल हो गए परिजनों द्वारा घायलों को इलाज हेतु सीएचसी सुकरौली ले जाया गया जहां से उन्हे बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया इलाज के दौरान अजय पासवान की मृत्यु हो गई
पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में ले लिया गया है मौके पर फॉरेंसिक टीम मौजूद है परिजनों की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है प्रकरण में आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है
पुलिस क्षेत्राधिकारी कुंदन कुमार सिंह ने बताया है कि शादी में मारपीट की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर तत्काल पहुंच गई वहां पर तीन लोग घायल बताए गए इलाज के दौरान एक युवक अजय की मौत हो गई शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है इस मामले में 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है आगे की कार्रवाई की जा रही है
लाइव टीवी न्यूज़ 24×7 के लिए कुशीनगर उत्तर प्रदेश से ब्यूरो रिपोर्ट