
उत्तर प्रदेश के बांदा जिला में हृदयविदारक एक घटना सामने आई है यहां एक महिला ने अपनी दो बेटियों संग जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे एक बेटी की मौत हो गई जबकि मां और दूसरी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है घटना का कारण पति-पत्नी के बीच कहासुनी बताया जा रहा है जो घर में गंदगी और बिखरे सामान को लेकर हुई थी
दरअसल मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के स्वराज कॉलोनी का है यहां के निवासी राजेश सविता होटल चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं उनके चार बच्चे हैं जिनमें से एक बेटी की शादी हो चुकी है बताया जा रहा है कि राजेश की पत्नी माला सविता अपनी दो बेटियों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गई थीं
जब वे घर लौटीं तो घर में सामान बिखरा हुआ और गंदगी फैली हुई देखकर गुस्सा आ गईं इसको लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी होने लगी पति राजेश का कहना है कि जब माला ने घर की गंदगी को लेकर नाराजगी जताई तो उन्होंने भी जवाब दिया कि हम होटल देखें या घर गंदा है तो साफ कर लो इसी बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि माला ने गुस्से में आकर अपनी दोनों बेटियों के साथ जहर खा लिया
जहरीला पदार्थ खाने के कुछ ही देर बाद मां और दोनों बेटियों की तबीयत बिगड़ने लगी परिजनों ने उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने एक बेटी को मृत घोषित कर दिया जबकि मां और दूसरी बेटी की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है घटना की सूचना मिलते ही एएसपी शिवराज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे
एएसपी शिवराज ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला और उसकी दो बेटियों द्वारा जहर खाने की सूचना मिली जिस पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया इलाज के दौरान एक बेटी की मौत हो गई मां और दूसरी बेटी का इलाज चल रहा है पारिवारिक कलह के चलते यह घटना हुई है जांच के बाद जो भी आगे की कार्रवाई आवश्यक होगी की जा रही है
लाइव टीवी न्यूज़ 24×7 के लिए बांदा उत्तर प्रदेश से ब्यूरो रिपोर्ट