
Oplus_131072
दुल्हन ने शादी के 14 दिन बाद ही सुपारी देकर पति की हत्या करा दी मेरठ की मुस्कान की तरह औरैया की प्रगति ने भी प्रेमी के साथ मिलकर यह खूनी खेल खेला मुंह दिखाई में मिली रकम से उसने पति की सुपारी के लिए एक लाख रुपये प्रेमी को दिए. इसके बाद हत्यारों को पति की लोकेशन भेजती रही पुलिस ने इस वारदात का चौंकाने वाला खुलासा किया
अलावा उसके प्रेमी अनुराग उर्फ बबलू और सुपारी किलर रामजी नागर को भी पकड़ लिया प्रगति ने शादी के बाद से ही पति की हत्या की साजिश रचनी शुरू कर दी थी वह 5 दिन ही ससुराल में रही इसके बाद मायके आ गई थी बाद में पति की मौत पर ही ससुराल पहुंची
एसपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है साजिश में अन्य लोगों के भी शामिल होने की आशंका है उनकी भी जानकारी जुटाई जा रही है पकड़े गए आरोपियों के पास से 315 बोर के 2 तमंचे 4 कारतूस के अलावा वारदात में इस्तेमाल बाइक भी बरामद की गई है
मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र के नगला दीपा गांव निवासी दिलीप यादव 25 की शादी 5 मार्च को औरैया की फफूंद इलाके की सिहापुर गांव की रहने वाली प्रगति 22 से हुई थी दिलीप मौजूदा समय में औरैया के दिबियापुर इलाके में ही रह रहा था उसकी एसएस यादव क्रेन सर्विस नाम से दुकान थी वह कन्नौज में हाइड्रा क्रेन का काम करता था 19 मार्च को वह काम से घर लौट रहा था इस दौरान सहार थाना क्षेत्र के एक होटल पर रुका इसी दौरान वहां कुछ बाइक सवार युवक पहुंचे हाइड्रा की मदद से खाई में गिरी कार को निकालने के बहाने दिलीप को बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गए
होटल से करीब 7 किलोमीटर दूर औरैया जिले के पलिया गांव के पास वह गंभीर हालत में मिला वह खून से लथपथ था पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया था इस दौरान 21 मार्च को उसकी मौत हो गई शव के पोस्टमार्टम के दौरान पता चला कि 315 बोर के तमंचे से उसके सिर में गोली मारी गई थी
लाइव टीवी न्यूज़ 24×7 के लिए औरैया उत्तर प्रदेश से ब्यूरो रिपोर्ट