
लोकेशन :- द्वारका, रिपोर्ट :- मारीदास :– पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लोग गुस्से में है। हमले में जान गंवाने वाले लोगों की याद में कैंडल मार्च निकाला। द्वारका सेक्टर-12 के. एम. चौक से आरंभ होकर राजापुरी चौक तक निकाला गया। कैंडल मार्च के दौरान लोगों में पाकिस्तान को लेकर काफी आक्रोश था, सभी ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस मौके पर मोमबत्ती जलाकर कश्मीर में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान द्वारका के तमाम फेडरेशन और संस्थाओं व सोसाइटीज और आसपास के लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर आक्रोशित लोगों ने प्रधानमंत्री से पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की।