
लोकेशन :- द्वारका,रिपोर्ट :- मारीदास :- दिल्ली के द्वारका स्थित ट्रिनिटी इंस्टिट्यूट में नॉलेज 360 की ओर से आयोजित एक प्रोग्राम, Future Forward Career Summit 2025 का भव्य आयोजन हुआ, कार्यक्रम की अध्यक्षता Knowledge 360 की अध्यक्ष प्रीतिमा खंडेलवाल ने की, जबकि संस्थान के चेयरमैन डॉ आर के टंडन ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया, इस करियर समिट की विशेष बात यह रही कि इसमें समाजसेवा से जुड़ी कई नामचीन NGOs को भी आमंत्रित किया गया, जिनमें दुर्गा सप्तशक्ति फाउंडेशन की संध्या सिंह, नवसृजनशाला फाउंडेशन की प्रोमिला मलिक, सहज समिति NGO की रेखा झिंगन, और ऐज वेल एसोसिएशन के आई एम खन्ना जैसे समाजसेवियों ने भाग लिया, इस समिट ने छात्रों, अभिभावकों और युवा प्रोफेशनल्स को करियर और सामाजिक जिम्मेदारियों के संतुलन का सशक्त संदेश दिया।